नशे के विरुद्ध भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार




भोपाल [जनकल्याण मेल] 

*15.14 ग्राम एमडी पाउडर, एक स्कूटी वाहन एवं एक मोबाईल फोन जप्त, कुल कीमती लगभग 03 लाख रुपये*

वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 5 आरोपियों से 40 ग्राम एमडी पाउडर जप्त

▪ युवाओ में आये नशे के नए पार्टी कल्चर पर क्राइम ब्रांच का प्रहार, युवाओ में आये नशे के नए पार्टी कल्चर पर क्राइम ब्रांच का प्रहार ।

▪ जागरुकता अभियान के साथ-साथ क्राइम ब्रांच का धरपकड अभियान भी ।

▪ आरोपीगण क्लब पार्टियो में सप्लाई करते थे एमडी पाउडर ।

▪ आरोपीगण क्लब पार्टियों में लड़कियों को एमडी का नशा करा कर करते थे शोषण ।

▪ क्लबो पर रखी जाएगी कड़ी निगाह । क्लब संचालक/मैनेजर की संलिप्तता की जांच उपरांत लायसेंस निरस्त की कार्यवाही की जाएगी।

▪ जिम में वजन घटाने के नाम पर बताया जाता ड्रग्स को फायदेमंद,फिटनेस और पार्टी के नाम पर युवाओं को जोड़कर कराई जाती है ड्रग्स की शुरुआत ।

▪ पार्टी में जोड़ने के लिए ऊँचा जॉब और वेतन का भी दिया जाता है प्रलोभन, शहर के नौकरीपेशा संतानों और महत्वाकांक्षी ग्रामीण लड़कियां भी जुड़ी पार्टी क्लब से ।

▪ डिप्रेशन के डॉक्टर द्वारा भी किया मरीज को इलाज के नाम पर गुमराह

▪ शुरुआत में दिया जाता है महंगा नशा मुफ्त में, लत लगने के बाद हो जाता हैं महंगा, चैन मार्केटिंग की तरह जोड़ते हैं अगला युवा, ताकि स्वयं के नशे का खर्चा निकल पायें

▪ पार्टी में बुलाने के लिए लड़कियों को मिलता है मुफ्त में नशा, लड़कियों की पार्टी के आकर्षण में जुड़ते हैं नए युवा

▪ नशे के पैडलर्स की गिरफ्तारियां हुईं, साथ ही नशे की गिरफ्त में आये लड़के- लड़कियों को भेजा नशामुक्ति केंद्र

▪ आरोपी सैफुद्दीन थाना क्राइम ब्रांच के अपराध में चल रहा था फरार। आरोपी सैफुद्दीन पर हैं 5000 का ईनाम ।

▪ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध।

▪ 15.14 ग्राम एमडी पाउडर, एक स्कूटी एवं एक मोबाईल फोन जप्त कुल कीमती लगभग 03 लाख रुपये ।

▪ तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ जारी ।

▪ पुलिस की अपील- अभिभावक, परिवार, मोहल्ला सोसाइटी और स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को नशे की लत से बचाने की भी दे शिक्षा और वातावरण ।

क्राइम ब्रांच भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना क्रम – सब्जी मंडी टीन शेड के पास थाना गोविन्दपुरा भोपाल में दो लडके जो ग्रे कलर की स्कूटी जिसका नंबर MP04-ZS-3785 पर बैठे है आगे वाली शीट पर बैठे लडके का हुलिया सफेद रंग की लाइन वाली शर्ट तथा नीले रंग का लोबर पहने हुए है जिसकी उम्र करीबन 20-25 साल होगी जो अपने पास एमडी पाउडर रखे है जो किसी ग्राहक को एमडी पाउडर देने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है । वह अक्सर ग्राहको को एमडी पाउटर सप्लाई करते रहते है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह एमडी पाउडर किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे एमडी पाउडर मिल सकता है । वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही के निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु स्थान सब्जी मंडी टीन शेड के पास थाना गोविन्दपुरा भोपाल पहुची । जहाँ मुखबिर द्वारा बताए अनुसार दो लडके ग्रे रंग की स्कूटी पर बैठे दिखाई दिये जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा ।

उनके नाम पता पूछे जो अपना नाम 1.सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन उम्र 28 साल निवासी 9/10 गली नंबर 02 नूर प्रेस के पास भौईपुरा बुधवारा भोपाल 2.आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बागफरत अफजा गंली नं.06 ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल का बताया । बाद ग्रे कलर की स्कूटी जिसका नंबर MP04-ZS-3785 की तलाशी ली गई जिसमें कुछ नही मिला । बाद दोनो संदेहियों की तलाशी लेने पर दोनो की पेंट की जेब से सफेद रंग की पन्नी में पाउडर जैसा पदार्थ मिला तथा एक मोबाइल फोन मिला । संदेहियो से मिले उक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा मादक पदार्थ एमडी पाउडर होना बताया । उक्त मादक पदार्थ एमडी पाउडर का कुल वजन 15.14. ग्राम पाया गया । परिवहन में उपयोग किया गया दो पहिया वाहन ग्रे कलर की स्कूटी जिसका नंबर MP04-ZS-3785 एवं एक एन्ड्राइड मोबाईल फोन विधिवत जप्त किया गया । आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी -

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड

01 सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन उम्र 28 साल निवासी 9/10 गली नंबर 02 नूर प्रेस के पास भौईपुरा बुधवारा भोपाल प्रायवेट कार्य ICJS से प्राप्त किया जा रहा हैं ।

02 आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बागफरत अफजा गंली नं.06 ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल प्रायवेट कार्य 1.अप.क्र.107/2009 धारा 294,324,506 भादवि थाना ऐशबाग

2. अप.क्र.460/21 धारा 34 आबकारी एक्ट थाना ऐशबाग

3.अप.क्र.503/13 धारा13 जुआ एक्ट थाना ऐशबाग

जप्त मशरुका -

सराहनीय भूमिका - निरी. अशोक मरावी, उनि नितिन पटेल, प्रआर मुकेश मीणा, आर बृजमोहन व्यास आर जावेद मोहम्मद आर नीलेश वर्मा आर सत्येन्द्र मआऱ अनुराधा बघेल