‘‘नशे से दूरी है जरूरी" जागरूकता अभियान




भोपाल [जनकल्याण मेल]पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा संचालित ‘‘नशे से दूरी है जरूरी" जागरूकता अभियान दिनांक 15 से 30 जुलाई तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत भोपाल जिले में नगरीय यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल, कालेज, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों में जाकर नशे के कारण होने वाले षारीरिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। 

इस जागरूकता अभियान को यातायात पुलिस, सामुदायिक पुलिसिंग, नारकोटिक्स शाखा के माध्यम से चलाया जा रहा है। यातायात भोपाल की यातायात एजुकेशन सेल के हेड प्र.आर. गिरीश सारस्वत, सामुदायिक पुलिसिंग के प्र.आर. आशीष एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा अवधपुरी क्षेत्र के शैक्षणिक शिक्षा संस्थान के छात्र छात्राओं से नषा ना करने की अपील की एवं उन्हें शपथ दिलाई गई।

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पी कर या किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाऐं,यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल