शहर में अब कुल आठ केंद्रों पर दिए जाएंगे नैतिक मूल्यों के संस्कार
गुना [जनकल्याण मेल] अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार गुना द्वारा रविवार को तीन नई बाल संस्कार शालाओं का शुभारंभ किया गया। ये बाल संस्कार शालाएं क्रमश: सोनी कॉलोनी, पांडा जी का चौराहा और बालाजी स्टेट क्षेत्रों में आरंभ की गईं। सोनी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन गायत्री परिवार के व्यवस्थापक ओ.पी. श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश मिश्रा, कमला अग्रवाल और शाची मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। पांडा जी का चौराहा स्थित केंद्र पर सविता सोनी, रेखा सोनी और मोनिका सोनी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया, वहीं बालाजी स्टेट में सुरवाला श्रीवास्तव, स्मिता शर्मा, ममता कुशवाह और रानी धाकड़ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील सेन उपस्थित रहे। उन्होंने बाल संस्कार शालाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन केंद्रों पर बच्चों को नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक ज्ञान, देशभक्ति और संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रत्येक रविवार को इन शालाओं में भेजकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें। सुनील सेन ने बताया कि गायत्री परिवार गुना द्वारा पूर्व में पांच बाल संस्कार शालाएं संचालित की जा रही थीं। अब इन तीन नए केंद्रों के जुडऩे से यह संख्या बढक़र आठ हो गई है। सभी बाल संस्कार शालाएं नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं, जिनमें अनुभवी संचालिकाएं बच्चों को शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक गतिविधियों के माध्यम से मार्गदर्शन देती हैं।