नशे से दूरी, है जरूरी अभियान के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



गुना [जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी विशेष जन जागरूकता अभियान नशे से दूरी, है जरूरी के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुना एसपी अंकित सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों में लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा त्यागने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। 20 जुलाई को जिले के लगभग सभी थानों द्वारा सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, गांवों और संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बमौरी में एसडीओपी विवेक अष्ठाना और थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया द्वारा मुख्य चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। गुना कोतवाली पुलिस ने जयस्तंभ चौराहे पर नशा मुक्ति संदेश दिया। बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने टोल प्लाजा पर यात्रियों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए पंपलेट वितरित किए और वाहनों पर चस्पा किए।

विजयपुर थाना पुलिस ने बहादुरगढ़ गांव में, आरोन थाना ने बस स्टैंड पर, मृगवास पुलिस ने खेड़ीघटा गांव में, मधुसूदनगढ़ पुलिस ने उकावद चौकी पर ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें नशे के विरुद्ध जागरूक किया। धरनावदा थाना की चौकी झागर, फतेहगढ़ थाना के ग्राम भाऊपुरा, और राघौगढ़ बस स्टैंड पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं, महिला थाना टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताए और जीवनभर नशा न करने की शपथ दिलाई। सिरसी थाना क्षेत्र के नगदा गांव और केंट थाना क्षेत्र के सिंगवासा चक गांव में भी पुलिस ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि सामाजिक और आर्थिक जीवन को भी प्रभावित करता है। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया गया।