आरोपी के घर से पीडीएस चावल के 13 कट्टे जब्त, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गुना [जनकल्याण मेल] जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केंट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सरकारी राशन के चावल का अवैध भंडारण करने वाले एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान उसके घर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के चावल से भरे 13 कट्टे जब्त किए गए हैं। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन, एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई। केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मावन निवासी रविंद्र कुशवाह अपने घर में सरकारी चावल जमा कर बेचने की तैयारी कर रहा है।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविंद्र पुत्र दिनेश कुशवाह निवासी ग्राम मावन थाना केंट बताया। उसने कबूला कि वह पीडीएस से कम दामों पर चावल खरीदकर उसे ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मौके से पीडीएस के चावल से भरे 13 कट्टे बरामद कर जब्त कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ केंट थाने में अपराध क्रमांक 747/25 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के साथ प्रधान आरक्षक शिवदयाल वर्मा, आरक्षक सुरेंद्र पाल, महेंद्र छारी, अभिनेष रघुवंशी और राजीव सेन की भूमिका सराहनीय रही।