नाराज महिलाओं ने दी चक्काजाम की चेतावनी ... आक्रोशित महिलाओं ने के विरोध के कारण प्रशासन को जाना पड़ा मौके पर



गुना [जनकल्याण मेल] जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश और सडक़ न होने की समस्या से त्रस्त ग्राम सागर की महिलाओं का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। गांव की दर्जनों महिलाएं बच्चों को गोद में उठाए, हाथों में तख्तियां लेकर नेशनल हाईवे-46 बीनागंज बायपास पर एकत्र हो गईं और चक्काजाम की चेतावनी देते हुए विरोध जताया। महिलाओं का कहना था कि बारिश में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि पैदल चलना तक दूभर हो जाता है, बाइक से निकलना तो दूर की बात है। गांव की महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले और घरों तक पक्की तो छोडि़ए, मुरम या कच्चा रास्ता तक नहीं है। हर साल बरसात में कीचड़ और फिसलन के कारण स्कूल जाना, बाजार तक पहुंचना या बीमारों को अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कई बार मांग की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मयंक खेमरिया और थाना प्रभारी प्रमोद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से चर्चा की और समस्या को समझने के लिए गांव जाकर मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों को खुद भी कीचड़ और फिसलन से होकर गुजरना पड़ा, जिससे हालात की गंभीरता स्पष्ट हो गई। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि जब तक पक्की सडक़ संभव न हो, तब तक कम से कम पत्थर की चूरी या मुरम बिछाकर एक अस्थायी रास्ता बना दिया जाए, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बीमार ग्रामीणों को राहत मिल सके। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनपद अधिकारी को तत्काल निर्देश जारी किए कि कार्य प्राथमिकता में लेकर जल्द समाधान किया जाए। अधिकारियों ने महिलाओं से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को जल्द ही अमल में लाया जाएगा।