नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के 5वे दिन ऑटो, मैजिक तथा अन्य सार्वजनिक वाहनों में नशा मुक्ति के पोस्टर चिपकाकर नशा मुक्ति का दिया संदेश
नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत
*नशामुक्ति हेतु स्कूल, कोचिंग तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों एवं स्टॉफ को दिलाई गई शपथ*
भोपाल: [जनकल्याण मेल] दिनांक 19 जुलाई 2025 - *"नशे से दूरी- है जरूरी"* विशेष अभियान के 5वे दिन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को नगरीय पुलिस भोपाल के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाकर नशा से होने वाले भयावह परिणामों तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले विकारों, अवगत कराया गया तथा विद्यार्थियों तथा आमजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा स्टूडेंट्स के ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति आधारिक नुक्कड़ नाटक का मनमोहन मंचन भी किया, साथ ही क्षेत्र में ऑटो, मैजिक तथा अन्य सार्वजनिक वाहनों में नशा मुक्ति के पोस्टर चिपकाये गए एवं लोगों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित का संदेश प्रसारित किया गया l
थाना हनुमान गंज के अल्पना तिराहा, रेलवे स्टेशन के प्लैटफ़ॉर्म नंबर 6 पर ऑटो ड्राइवर, ई रिक्शा, बस ड्राइवरों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त अभियान के तहत एक संगोष्ठी आयोजित की गई लगभग एक हज़ार लोगों ने भाग लियाl
थाना मिसरोद क्षेत्र अंतर्गत शासकीय वाहनों, एंबुलेंस ऑटो एवं शासकीय कार्यालयों मैं पोस्टर चिपकाकर अभियान की जानकारी दी गई एवं प्राथमिक उपचार केंद्र मिसरौद में डॉक्टर साहब के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी जाकरशपथ दिलाई।
एसीपी मिसरोद से द्वारा नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान पर संवाद नशे से दूरी, है जरूरी।
नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना अयोध्यानगर क्षेत्र में नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, स्कूल कॉलेज के छात्रों एवं समाजसेवी के साथ विभिन्न स्थानों पर रैलिया निकाल, संगोष्ठी आयोजित कर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
थाना बजरिया के जी बी कान्वेंट स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान की गई तथा अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना पिपलानी क्षेत्र अंतर्गत रैली तथा शपथ दिलवाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही ऑटो, मैजिक तथा अन्य वाहनों पर नशा मुक्ति के पोस्टर लगाये गये l
थाना गौतम नगर "नशे से दूरी है जरूरी "नशा मुक्ति अभियान के तहत बैटरी ऑटो एवं वाहनो , पेट्रोल पंपों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाकर लोगो को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया।
थाना टीला पुलिस क्षेत्र बैरसिया बस स्टैंड टीलाजमालपुरा में थाना स्टाफ के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत वाहनों पर नशा मुक्ति के पोस्टर लगाये गए एवं आम नागरिको को जागरूक किया गया, समझाईश दी गयी कि नशे से दूरी है जरूरी इस अभियान मे क्षेत्र के सम्मानीय राजनैतिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थाना निशातपुरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही की गईl सार्वजनिक स्थानो चौराहा एवं दुकाने पर लोगो को व्याख्यान देकर जन जागरूकता व नशामुक्ति हेतू शपथ दिलाई गई और आने जाने वाहनो पर पम्पलेट चस्पा किये गये एवं हेल्पलाईन नंबरो के संबंध मे अवगत कराया गया।
नशामुक्ति अभियान के तहत थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान आनंद विद्यामंदिर, हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय कन्या शाला जहागीराबाद, बेबी कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल जहागीराबाद, रोज मेरी हाई स्कूल एवं थानाक्षेत्र के आटो स्टैण्ड छप्पन चौराहा, जिन्सी चौराहा, बरखेडी फाटक तथा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानो चौराहा एवं दुकाने पर लोगो को व्याख्यान देकर जन जागरूकता व नशामुक्ति हेतू शपथ दिलाई गई और आने जाने वाहनो पर पम्पलेट चस्पा किये गये एवं हेल्पलाईन नंबरो के संबंध मे अवगत कराया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम मे एसीपी जहागीराबाद संभाग की उपस्थिति मे थाना जहागीराबाद स्टाफ द्वारा संचालित किया गया।
थाना कोतवाली में नशा मुक्ति अभियान के तहत भवानी चौक सोमवारा पर ऑटो ड्राइवर आसपास के दुकानदारों को नशा मुक्ति अभियान के संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गयाl ऑटो स्टैंड बस स्टैंड पर जाकर नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत ऑटो चालक बस चालक तथा उसमें बैठने वाली सवारियों को जागरूक किया गया और पोस्टर बैनर चिपकाए गए l
थाना चूनाभट्टी भोपाल द्वारा मनीषा मार्किट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से *नशे से दूरी है जरूरी* अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया और समझाईस दी गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए ।
हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा भोज शासकीय स्कूल 1100 क्वार्टर में ज़न जागरूकता एवं जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी सम्मिलित रहे। संवाद के दौरान थाना स्टॉफ द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नशे के खिलाफ अभियान में सहभागिता देने तथा नशे से अपने परिवार रिश्तेदारों को जागरूक करने हेतु समझाइस दी साथ ही नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में स्वामी दयानंद सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल में नशे से दूर जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें करीब 250 बच्चे शामिल हुए स्कूल पर आचार्य श्री रतनलाल वाइस प्रिंसिपल एवं समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा ऑटो स्टैंड बस स्टैंड पर जाकर नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत ऑटो चालक बस चालक तथा उसमें बैठने वाली सवारियों को जागरूक किया गया और पोस्टर बैनर चिपकाए गए l
थाना एम पी नगर क्षेत्र स्थित बोर्ड ऑफिस पर रेड बस ,ऑटो चालक , ई _ रिक्शा चालक को एकत्रित कर नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता के लिये चलाये जाने वाले विशेष अभियान में संबोधन के माध्यम से तथा ऑटो में बैनर लगा कर बोर्ड ऑफिस से प्रगति तक रैली निकालकर आम जनता था वाहन चालकों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया तथा बस एवम ऑटो पर पैंफलेट चस्पा कर मध्यप्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश एवम नशा मुक्त समाज के बारे में जागरूक किया गया !
थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित मल्टी बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद में "नशे से दूरी है जरूरी" कार्यक्रम के परिपेक्ष में जन जागरूकता लाने हेतु कैम्ब्रिज स्कूल ईदगाह हिल्स शाह0बाद में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया । सभा में टू.आई.सी. उनि. शेषनाथ सिंह, उनि. योगिता जैन, कैम्ब्रिज स्कूल की प्राचार्य एवं शिक्षक तथा 50 – 75 छात्र/छात्राये उपस्थित हुये ।
इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा छोड़ने और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, व्यस्त बाजारों एवं यातायात चौराहों पर आमजन से सीधा संवाद किया तथा उन्हें नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक हानियों की जानकारी दी। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि- *"हमारा है यही संदेश – नशामुक्त हो मध्यप्रदेश"