कोहेफिजा पुलिस ने शातिर दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी के कुल 08 दोपहिया पांच लाख रूपये कीमती का मसरूका बरामद



भोपाल [जनकल्याणम मेल] आज दिनाक 19/06/2025 को फऱियादी शाहब अली पिता हाफिज अली उम्र 60 साल निवासी म.न. 05 फिजा अस्पताल के सामने कमला पार्क थाना तलैया भोपाल ने थाने पर सूचना दिया कि आज दिनांक 19/06/2025 को मेरे घर सूफिया मस्जिद के सामने मैने अपनी एक्टिवा क्र MP04ZU8651 को खडी की थी । जिसे घर के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 356/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

शहर मे लूट,नकबजनी, वाहन चोरी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय शहर भोपाल द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे घटना की गम्भीरता को देखते श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्रीमान रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं ACP महोदय शाहँजानाबाद श्री अनिल वाजपेयी के निर्देशन मे चोरी गये वाहन व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर की टीम को लगाया गया था जिसमे टीम के द्वारा वाहन चोरी के घटना स्थल तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फूटेज मे आये चेहरे को मुखबिरो को दिखाया गया था मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अरूण यादव उर्फ हारून यादव को अविलंब चिन्हित कर आरोपी की पतारसी प्रारंभ कर दी गई । परंतु आरोपी अरूण यादव जिसका कोई स्थाई पता ठिकाना नही है आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था । जिसे थाना कोहेफिजा पुलिस टीम दवारा दिनांक 17/07/2025 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी अरूण यादव उर्फ हारून से चोरी की गई एक्टिवा क्र MP04ZU8651 को बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी अरूण यादव से थाना क्षेत्र में हुई दोपहिया वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर एक्टिवा के अतिरक्त 07 दो पहिया वाहन को चोरी करना स्वीकार किया गया । जिसके कब्जे से 07 दो पहिया वाहन बरामद कर थाना कोहेफिजा में इश्तगासा क्रंमाक 01/25 धारा-35(e) बीएनएसएस/303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी- अरूण यादव उर्फ हारून यादव पिता उमेश यादव उम्र-28 साल निवासी- मकान न. 50 इन्द्रा सहायता नगर चौकसे नगर थाना गौतम नगर भोपाल

जप्त मसरूका-

क्रंमाक मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नंबर

01 एक्टिवा MP04ZU8651

02 एक्टिवा MP04SY4396

03 अपाचे MP04MS1693

04 डिस्कवर MP04MF2516

05 डिस्कवर MP04MW4702

06 एक्टिवा MP04SD8474

07 प्लेटीना MP38ZB4832

08 हीरो एचएफ डीलक्स MP04NZ5024

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी –निरीक्षक गोपाल कृष्ण शुक्ला , उनि संजीव धाकड , सउनि रामभरत सुमन , सउनि संतोष चौधरी, प्र,.आर. 2705 वीरेन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्रआर प्रवीण चतुवेर्दी ,प्र.आर. 208 आलोक तिवारी , प्र.आर. बिजेन्द्र यादव, प्र.आर. बिजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. आलीशान खान , आर 1789 अनिकेत, आर. 335 रविन्द्र गौड, आर 3540 प्रवीण की सराहनिय भूमिका रही ।