नशे से दूरी, है जरुरी- नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना अयोध्यानगर, जोन-02 पुलिस की गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही





भोपाल [जनकल्याण मेल] 

रायसेन निवासी गांजा तस्कर गिरफ्तार

• आरोपी से 5.2 किलों गांजाएवं 01 मो.सा.स्प्लेंडर जब्त ।

• उडिसा से लाकर भोपाल, रायसेन, विदिशा में खपाते थे गांजा । 

• सिलवानी रायसेन निवासी आरोपी, बिलखिरिया भोपाल में रहकर कर रहा था गांजा तस्करी।

• पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत लोगो को जागरूक करने के साथ पुलिस कर रही गांजा तस्करों पर कार्यवाही।

• आरोपी आटो खरीदने और मकान बनाने के लिये जल्दी ज्यादा पैसा कमाने हेतु कर रहा था गांजा तस्करी।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जनता में नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किये जाने और अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देश जारी किये गये है । 

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अभियान चलाकर मादक पदार्थों के तस्करो पर कार्यवाही करने हेतू निर्देशदिये गये जिस पर अति.पुलिस उपायुक्त श्रीमहावीर सिंह मुजाल्दे के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में अयोध्या नगर पुलिस ने सिलवानी निवासी गांजा तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 5.211 किलो गांजा व 1 मो.सा. सहित लगभग 1.75 लाख रुपये का मसरुका जब्त करने में सफलता प्राप्त की ।

घटना का विवरणः- 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मामूर मुखबिरो से सूचना पर अरहेडी पुलिया के पास गांजा तस्कर सुरेन्द्र उर्फ छोटू जाटव को पकडा जिसके कब्जे से 5.211 किलोग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर कुल कीमती करीबन 1.75 लाख रुपये जप्त किया गया । आरोपी ने पुछताछ में नाम पता- 01. सुरेन्द्र उर्फ छोटू जाटव पुत्र रम्मूलाल जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम घाटखेडी, सिलवानी जिला रायसेन, वर्तमान पता- आदमपुर छावनी पठार थाना बिलखिरिया भोपाल बताया । पुछताछ में अन्य आरोपियों से आगे की ट्रेल के बारे में जानकारी ली गई , आरोपी ने बताया उडीसा से गांजा खरीद लाकर और भोपाल विदिशा एवं रायसेन में बेचता था । आरोपी किराये का आटो चलाता है, स्वयं का आटो खरीदने और पक्का मकान बनाने के लिये जल्दी ज्यादा पैसा कमाने हेतु गांजा तस्करी का काम शुरू करना बताया । 

जप्त माल–

गांजा 5.211 किलोग्राम, 01 मो.सा. स्प्लेंडर बिना नंबर की, कुल कीमत लगभग 1,75,000/-रूपये ।

गिरफ्तार आरोपीः–

सुरेन्द्र उर्फ छोटू जाटव पुत्र रम्मूलाल जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम घाटखेडी, सिलवानी जिला रायसेन, 

वर्तमान पता- आदमपुर छावनी पठार थाना बिलखिरिया भोपाल

शिक्षा- 07वीं

व्यवसाय- किराये का आटो चलाता है ।

आपराधिक रिकार्डः-

01. अप.क्र. 44/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि थाना बिलखिरिया भोपाल

02. अप.क्र. 326/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल

सराहनीय भूमिका – 

थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रुपेश जादौन, प्रआर 2307 दिनेश मिश्रा, प्र.आर.885 कल्याण सिंह, आर 234 हतेन्द्र, आर.3581 सतीश यादव, आर.3514 राजेश, आर.3424 अम्बरीश तिवारी, म.आर.1486 आरजू तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।