युवाओ को रातो रात करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर कई घरों को कर रहा बर्बाद - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने कहा क्षेत्र में नहीं पनपने देंगे सट्टे का गोरख धंधा
(संदीप गुप्ता)
गरोठ - (दैनिक जनकल्याण मेल) मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा से सटे बोलिया नगर में एक प्रादेशिक समाचार पत्र की आड़ लेकर शेरू सटोरिया रतन से लेकर आईपीएल का सट्टा जमकर चला रहा है विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इन दिनों मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा पर बैठकर शेरू कई बेरोजगार युवाओं को रातों-रात करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर सट्टे के गोरख धंधे में धकेल रहा है खुद तो अशिक्षित है पर लोगों में अपनी झूठी झांकी बाजी दिखाकर रोजाना कई घरों को बर्बाद कर रहा है अपने इस गोरख धंधे को चलाने के लिए शेरू ने एक प्रतिष्ठित प्रादेशिक समाचार पत्र की आड़ लेकर सट्टे का किंग बन बैठा है अपने कई छर्रो को मध्य प्रदेश राजस्थान से सटे इलाकों में जमाकर सट्टे जैसे अपराधिक कृत्य को फली फूत कर रहा है इससे पहले भी कई समाचार पत्रों ने शेरु के इस गोरख धंधे को उजागर किया और प्रशासन ने भी सख़्ती के साथ शेरू को सबक सिखाया फिर भी शेरू इतना ढीट है की अपनी काली करतूतों को बार बार अंजाम दे हीं देता है शेरू की सट्टे की सनक सेकड़ो युवाओ को एक अंधे दल दल मै धकेल रही है अब देखना होगा की बॉर्डर पर चल रहे इस अपराध को जिम्मेदार कब ख़त्म करते है
क्या कहते हैं जिम्मेदार - आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं जल्द टीम भेजकर दिखवाती हूं - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - हेमलता कुरील