गुना [जनकल्याण मेल] अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन महिला शाखा का गुना द्वारा रंग पंचमी का रंगारंग कार्यक्रम शुभम हाईवे ट्रीट पर मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि, संस्था की वरिष्ठ सदस्य और नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सविता गुप्ता उपस्थित रही l कार्यक्रम का प्रारंभ लक्ष्मी लक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया l हाऊजी और गेम खिलाएं गए l सभी ने गुजराती थीम डांडिया से रास का आनंद लियाl इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीप्ति निखरा, कार्यकारी अध्यक्ष निष्ठा गर्ग, उपाध्यक्ष अलका बिंदल, सचिव ज्योत्सना जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,संगठन मंत्री मधु गुप्ता, कल्पना विजय वर्गी, सुनीता गर्ग, शिल्पा गर्ग, मधु गर्ग, ममता अग्रवाल, राधा बिंदल, श्वेता गोयल, रेनू अग्रवाल, पल्लवी, कमलेश जैन, मोना अग्रवाल, राखी,मनोरमा गुप्ता,रानी गुप्ता, सीमा गुप्ता सभी सदस्य उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन मधु गुप्ता द्वारा किया गया l