श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा भव्य भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन



गुना [जनकल्याण मेल] रंग पंचमी के अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल गुना द्वारा सत्यनारायण मंदिर, सदर बाजार में भव्य भजन संध्या और फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा खाटू श्याम जी के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। समिति के संयोजक अनिल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत फूलों की होली से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के जयकारों के बीच एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए भजन गायकों ने अपने सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ यह आयोजन शाम 7 बजे तक चला।

भजन संध्या के दौरान श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर झूमते और नृत्य करते नजर आए। खाटू वाले श्याम से मिलन होगा कब, और श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसे भक्तिमय गीतों ने भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव कराया। इस अवसर पर भव्य श्रृंगार कर बाबा श्याम जी की आकर्षक झांकी भी सजाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का समापन बाबा खाटू श्याम की महा आरती के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर दीप प्रज्वलित किए और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन से शहर में भक्तिमय माहौल बन गया और श्रद्धालुओं ने रंग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।