गुना [जनकल्याण मेल] लायनेस क्लब गुना सिटी के तत्वाधान में निजी स्कूल में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियों और उपहार वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने बच्चों को न केवल आनंदित किया, बल्कि उन्हें सीखने का भी अवसर प्रदान किया। क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया और संगीत की धुनों पर झूमते हुए उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लिया। पूरे कैंप के दौरान माहौल हंसी और उल्लास से भरपूर रहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशेष उपहार वितरण रहा, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दी। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना, टीम वर्क को प्रोत्साहित करना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना था, जो पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान दीप्ति निखरा, नीलम खनुजा, सरिता सक्सेना, मधु विजयवर्गीय, सीमू गुप्ता, विजया ठाकुर और नेहा अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं। लायनेस क्लब की अध्यक्ष सीमा पलिया ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं, वहीं सचिव ज्योति मित्तल ने स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन से बच्चों को एक यादगार अनुभव मिला और वे पूरे जोश और उल्लास के साथ इसमें शामिल हुए।