इंदल मर्सकोले ने आत्मनिर्भर होने के लिए सीमेंट कंक्रीट से घरेलू उपकरण बनाने की शुरुआत



बैतूल,सारनी [जनकल्याण मेल] ग्राम पंचायत विक्रमपुर के इंदल मर्सकोले ने आत्मनिर्भर होने के लिए सीमेंट कंक्रीट से घरेलू उपकरण बनाने का काम शुरू किया हैं। पानी की टंकी, पार्किंग बेंच समेत अन्य उपयोगी सामग्री का निर्माण चल रहा हैं। इंदल मर्सकोले ने बताया कि इससे पहले मजदूरी करने के लिए नागपुर गया था। काम खत्म होने के बाद ठेकेदार ने पैसे नहीं दिए। ठेकेदार से बार-बार पैसे मांगने पर भी पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे नहीं मिलने से तंग होकर बाहर काम करने जाना ही बंद कर दिया हैं। काफी दिनों तक खाली रहने के बाद वेस्ट से बेस्ट करने की कोशिश में मैंने सीमेंट कंक्रीट से घरेलू उपयोगी सामग्री का निर्माण शुरू किया हैं। अभी पानी की टंकी, पार्किंग बेंच बनाई हैं। यह सभी सामग्री बनकर तैयार है लेकिन खरीदार अभी मिलना दूर है लोग खरीदी के लिए भाव पूछ कर चले जाते हैं। लेकिन मेरे द्वारा निर्माण कम बंद नहीं किया हैं। आज नहीं तो कल मेरी मेहनत रंग लाएगी। 1 एकड़ मेरे पास एक एकड़ के करीब खेती है जिससे मेरा गुजारा भत्ता हो जाता हैं। पानी की टंकी, पार्किंग बेंच बनाने का आइडिया अचानक दिमाग में आया और मैं पंचायत के आसपास होने वाले निर्माण कार्य के बाद बचे हुए मटेरियल से उक्त सामग्री बनाने का काम शुरू कर दिया है।