भोपाल [जनकल्याण मेल]
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान के स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा इस सप्ताहांत 22 और 23 मार्च, 2025 को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन खेल-कूद को प्रोत्साहित करने, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और आपसी सामंजस्य को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। इस टूर्नामेंट में एम्स भोपाल के कर्मचारी, छात्र और संकाय सदस्य ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा, "यह टूर्नामेंट एम्स भोपाल की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह एक शानदार अवसर है। बैडमिंटन एक ऐसा खेल है, जिसमें कौशल, रणनीति और फुर्ती का अद्भुत समन्वय होता है। खेल गतिविधियाँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि मानसिक ताजगी और टीम भावना को भी विकसित करती हैं।" यह टूर्नामेंट स्पोर्ट्स कमेटी के कन्वेनर डॉ. मूरत सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया।