पालीवाल समाज ने दी स्वर्गलोक मनीष शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि



सोहागपुर [जनकल्याण मेल]विशेष पुलिस महानिदेशक रेल मनीष शंकर शर्मा का गत दिनों भोपाल में निधन हो गया था। उनके निधन पर पालीवाल समाज की ओर से समूचे नर्मदापुरम जिले में शनिवार को एक ही समय पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। सोहागपुर में भी बिहारी चौक स्थित श्री मिश्र जी मंदिर में शाम चार बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को राजेश पालीवाल ने संबोधित किया। वहीं सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर एक सहृदय पुलिस अधिकारी के रूप में चर्चित रहे स्वर्गीय मनीष शंकर शर्मा के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनकी सोशल व एक्टिव पुलिसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। थाना प्रभारी कंचन से ठाकुर ने स्वर्गीय शर्मा को सुलझा एवं मार्गदर्शक पुलिस अधिकारी बताया। कार्यक्रम में पालीवाल समाज से रामनारायण पालीवाल सूकरी, महेश कुमार पालीवाल सांगाखेड़ा, हर्ष कुमार पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, हरिशंकर पालीवाल शोभापुर, कृष्ण कुमार पालीवाल, राकेश पालीवाल, राजेश पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, अभिनव पालीवाल, पार्षद गौरव पालीवाल, मनीष पालीवाल व अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।