आग में घिरे बच्चों को बचाने के प्रयास में पिता झुलसा, फतेहगढ़ के सरखेड़ा गांव की घटना










गुना [जनकल्याण मेल] जिले के फतेहगढ़ इलाके के ग्राम सरखेड़ा में बीती रात दिल दहलाने वाली घटना घटी, जहां एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घर के भीतर फंसे बच्चों को बचाने के प्रयास में पिता बुरी तरह झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार, सरखेड़ा निवासी बलराम बंजारा के घर में संचालित दुकान में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर के अंदर बलराम के बच्चे भी फंस गए। आग की लपटों में घिरे बच्चों को देखकर परिवार और आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, गुना से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव तक फायर ब्रिगेड पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस बीच, पिता बलराम बंजारा ने हिम्मत दिखाते हुए जलते हुए घर में घुसकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मगर इस बहादुरी भरे प्रयास में वह खुद गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी पीठ बुरी तरह जल गई, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक घर और दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। यह गांव राजस्थान की सीमा के करीब स्थित है, जिससे राहत और बचाव कार्य में देरी हुई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल है।