भोपाल [जनकल्याण मेल] एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, बायोकैमिस्ट्री विभाग द्वारा भारतीय बायोमेडिकल साइंसेज अकादमी की वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (IABSCON 2025) का आयोजन 11-13 फरवरी 2025 के बीच किया जा रहा है। यह सम्मेलन बायोमेडिकल साइंसेज में मल्टी-ओमिक्स पर केंद्रित रहेगा और इसमें 100 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सक, वैज्ञानिक, प्रोफेसर तथा 400 से अधिक शोधकर्ता, शिक्षाविद और उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य मल्टी-ओमिक्स तकनीकों जैसे जीनोमिक्स, ट्रांसक्रिप्टोमिक्स, प्रोटीओमिक्स और मेटाबोलोमिक्स में नवीनतम प्रगति और उनके क्लिनिकल व ट्रांसलेशनल रिसर्च में अनुप्रयोगों पर चर्चा करना है। यह सम्मेलन परिशुद्ध चिकित्सा (Precision Medicine) और व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल (Personalized Healthcare) के क्षेत्र में उभरते हुए ट्रेंड्स और उनके अनुप्रयोगों पर केंद्रित होगा, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा मिल सकेगी।
इस सम्मेलन के दौरान वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा मल्टी-ओमिक्स और क्लिनिकल साइंसेज के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए जाएंगे। साथ ही, परिशुद्ध चिकित्सा के भविष्य और उभरते रुझानों पर पैनल चर्चाएँ भी आयोजित की जाएंगी। अत्याधुनिक अनुसंधान प्रस्तुत करने के लिए मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियाँ होंगी, जबकि बायोमेडिकल ओमिक्स की उन्नत तकनीकों पर वर्कशॉप और इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह सम्मेलन शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम जानकारियों का आदान-प्रदान करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा, "यह सम्मेलन न केवल बायोमेडिकल साइंसेज में हो रही प्रगति को साझा करने का अवसर है, बल्कि यह परिशुद्ध चिकित्सा और व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का भी मंच प्रदान करेगा। इसके माध्यम से हमें विश्वास है कि आम नागरिकों को भी स्वास्थ्य देखभाल में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जो उन्हें व्यक्तिगत जरूरतों के आधार पर विशिष्ट उपचार प्रदान कर सकेंगी।