मिलन नार्मदीय ब्राह्मण सामाजिक संस्था, भोपाल के तत्वावधान में नर्मदा जयंती मनाई



भोपाल [जनकल्याण मेल] मिलन महिला मंडल और सांस्कृतिक टीम के नेतृत्व में पहला नर्मदा जयंती का संगीतमय कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय था जो कि श्री गोपेश तारे जी के रेस्टोरेंट चीम्स कैफे में दिनांक 04.02.2025 को मनाया गया ।

जिसमें मध्यप्रदेश लोक गीत कला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी जी, श्रीमती सीमा तारे जी, श्रीमती मीना डोंगरे जी, श्रीमती वंदना गीते जी , श्रीमती आशा पगारे जी एवं श्रीमती स्वाति चौरे जी ने नर्मदा के भजन गाये और श्रीमती मीनाक्षी पगारे जी ने ढोलक पर संगत दी साथ ही आदरणीय प्रकाश चन्द्र साकल्ले जी, श्री प्रेम कुमार पगारे जी एवं दीपक सोहनी जी ने भजन गाये और सभी महिलाओं और पुरुषों ने ताली बजाकर गीतों की सराहना की अंत में नर्मदा आरती , प्रसादी वितरण के बाद संस्था सचिव श्री राजेन्द्र कुमार गीते ने आभार व्यक्त किया।