सारनी [जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने अपने कार्मिकों को सातवां वेतनमान जनवरी 2016 से दिया जिसका आदेश क्रमांक 4974 दिनांक 29 दिसंबर 2017 है। लेकिन जून माह में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को बिना वेतन वृद्धि के रिटायर किया जा रहा है। इस संबंध में विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि यूनियन पिछ्ले 4-5 वर्षों से लगातार पत्राचार कर मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर मुख्यालय से निवेदन कर जून माह में सेवानिवृत्त हुए सभी केडर के कार्मिकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देकर सेवानिवृत्त करने की माँग करती रही है। इसकी गणना आकस्मिक निधन के लिए भी की जाना चाहिए। 7 वें वेतनमान के आदेश दिनांक 29 दिसम्बर 2017 के कंडिका 20 में स्पस्ट है कि जनहित में उपबंध शिथिल कर सकते है। छत्तीसगढ राज्य शासन के वित्त विभाग ने अपने सेवकों को 3 अगस्त 23 को आदेश जारी कर जनवरी माह और जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को यह लाभ दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों को 6 वां और 7 वां वेतनमान दिया ,परंतु फ्रिंज बेनिफिट के नाम पर कुछ नहीं। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने मांग की है कि कार्मिकों के हित में सहानुभूति पूर्वक विचार कर सभी नियमित कार्मिकों को जून 2016 के बाद जून माह में सेवानिवृत्त हुए हैं ,एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। वेतन वृद्धि को लेकर जो कार्मिक न्यायालय में पहुँचा है और न्यायालय ने कर्मचारी हित में निर्णय दिया , कंपनी प्रबंधन ने उसका लाभ दिया। हाल ही में मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग ने 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को वेतन वृद्धि देने संबंधित परिपत्र 18 नवम्बर 2024 को जारी किया है। मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर मुख्यालय को संबोधित एक ज्ञापन सतपुड़ा संकुल प्रमुख व्ही के कैथवार को सौंप कर मांग की है कि वेतन वृद्धि संबंधित आदेश शीघ्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने, जय साहू , डी के शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।